Nothing Phone 3 5G लॉन्च के कुछ दिन बाद ही भारी डिस्काउंट

Nothing ने कुछ हफ्ते पहले ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 5G को भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। नथिंग के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर ऑफर और डिस्काउंट के साथ 50000 रुपये तक की कीमत मे खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 20 हजार रुपये की बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद अपने फोन में बड़ी कटौती की है। अगर आप नथिंग के इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बेस्ट टाइम है। यहां हम आपको ऑफर और डिस्काउंट के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Nothing Phone 3 5G ऑफर डिटेल

Nothing Phone 3 5G को भारत में 12GB की रैम के साथ 79999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर शानदार बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। Flipkart पर ICICI और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी 10000 रुपये का अगल से बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर भी आपको छूट मिलेगी, जो आपके पुराने फोन की वैल्यू पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए Nothing Phone 2a जो ठीक कंडीशन में है। उसे एक्सचेंज करते हैं आपको एक्सचेंज बोनस के साथ 19,100 रुपये की छूट मिलेगी। बैंक डिस्काउंट के साथ Nothing Phone 3 5G की कीमत 49900 रह जाएगी।

Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का 1.5K (1,260 x 2,800 pixels) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.89 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है।

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया है। यह 16GB तक की रैम के साथ आता है। नथिंग का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 पर रन करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलता है, जो 3एक्स ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Nothing Phone 3 में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है, जो 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन फुल चार्ज होने में 54 मिनट का समय लेता है। इसके साथ ही यह 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button