Nothing के तीन नए फोन जल्द दे सकते हैं दस्तक

Nothing Phone 3a Phone 3a Plus और CMF Phone 2 को नए साल में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि एक के बाद एक इनके बारे में जानकारियां सामने आती जा रही हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन पर क्रमश स्टेरॉयड एस्टरॉयड_प्लस और गैलागा कोडनेम के साथ काम किया जा रहा है। आइए जानते हैं रिपोर्ट की बाकी डिटेल।

Nothing Phone 3a, Phone 3a Plus और CMF Phone 2 पर काम चल रहा है। इस महीने की शुरुआत में इन फोन्स को IMEI डेटाबेस में भी देखा गया था। हाल ही में, अनअनाउंस्ड नथिंग स्मार्टफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन और बाकी डिटेल वेब पर सामने भी आए थे। अब सामने आई जानकारियों के मुताबिक Nothing Phone 3a में टेलीफोटो कैमरा और Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। जबकि CMF Phone 2 में MediaTek प्रोसेसर हो सकता है।

Nothing Phone 3a के कैमरा डिटेल लीक
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने Nothing Phone 3a, Phone 3a Plus और CMF Phone 2 के बारे में जानकारी मिलने का दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि इन पर क्रमश: स्टेरॉयड, एस्टरॉयड_प्लस और गैलागा कोडनेम के साथ काम किया जा रहा है। वहीं, रिपोर्ट में Nothing Phone 3a में टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की बात कही गई है। जबकि, फोन Phone 3a Plus में कथित तौर पर पेरिस्कोप जूम कैमरा होगा।

अगर ये सच साबित होता है, तो फोन Phone 3a series ऑप्टिकल जूम के लिए डेडिकेटेड सेंसर पर स्विच करने वाली नथिंग लाइनअप में पहली सीरीज हो सकती है। मौजूदा नथिंग फोन में वाइड और अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा सेटअप है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus यूके ब्रांड के पहले फोन हो सकते हैं जो eSIM सपोर्ट देंगे। ये दो फिजिकल नैनो-सिम या डुअल-सिम कॉन्फिगरेशन के लिए एक फिजिकल नैनो-सिम के साथ एक eSIM ऑफर कर सकते हैं।

दूसरी ओर, CMF Phone 2 में केवल फिजिकल सिम ही इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus कथित तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होंगे, जबकि CMF Phone 2 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा।

जहां तक ​​लॉन्च का सवाल है, इस समय लॉन्च की सटीक समय सीमा अभी भी तय नहीं है। अगर ब्रांड पिछले मॉडल्स के समान समय सीमा पर चलता है, तो अपकमिंग नथिंग फोन्स को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी जब कंपनी लॉन्च के बारे में कुछ न कह दे, तब तक इन सभी जानकारियों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।

Back to top button