घबराने का नहीं! Babar Azam ने बता डाली अपनी रणनीति; रोहित ‘ब्रिगेड’ के लिए बड़े काम आएगी ये बात

क्रिकेट के खेल में फैंस को बस इंतजार रहता है उस दिन का जब मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की टीमें हो और दोनों के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिले। भारत-पाक मैच का क्रेज ही कुछ अलग रहता है।

इस बार 23 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर होने वाली है। इस महामुकाबले से पहले वर्ल्ड के बेस्ट बैटर में से एक बाबर आजम ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है। आइए जानते हैं बाबर ने क्या कहा।

Babar Azam ने Champions Trophy में Ind vs Pak मैच से पहले क्या कहा?

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। साल 1996 के बाद घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट है।
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल पहले यानी साल 2017 में हुआ था, जहं पाकिस्तान ने भारत को मात देकर पहली बार ये ट्रॉफी जीती थी। साल 2017 वाली पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा बाबर आजम थे और इस बार भी बाबर आजम टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा है।

इस बीच भारत-पाक के बीच महामुकाबले से पहले बाबर आजम ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूम मैं बहुत उत्साहित हूं, और सभी फैंस उत्साहित हैं।

बाबर ने आगे कहा,
“2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। हमारे पास नए खिलाड़ी आ रहे हैं, हमारे पास केवल तीन या चार खिलाड़ी हैं जो उस विजेता टीम का हिस्सा थे। लेकिन विश्वास, आत्मविश्वास नहीं बदला”

उन्होंने ये भी कहा कि बहुत कुछ बदल गया है। किसी भी चीज का कोई दबाव नहीं हैं। अतीत में जो हुआ वह हमसे परे है। हमने अपनी गलतियों पर चर्चा की है और हम उन पर काम किया है। जब किसी भी टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में आपकी जिम्मेदारी होती है और टीम आप पर भरोसा जताती है तो इसमें मैं सकारत्मक तरीके से लेता हूं।

रही बात पाकिस्तान की प्लानिंग है कि वह घेरलू परिस्थितियों का ज्यादा-से -ज्यादा फायदा उठाए। उनका मिशन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कराची में न्यूजीलैंड से मुकाबला करने और रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप चरण के चरण को समाप्त करने की है।

वहीं, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ बड़े मैच को लेकर बाबर ने कहा,
“जब आप घर पर खेलते हैं तो आपको वह बढ़त मिलती है क्योंकि आप परिस्थितियों को जानते हैं। आपको पता है कि पिच पहली और दूसरी (पारी) दोनों में कैसा व्यवहार करेगी, लेकिन फिर भी आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी क्योंकि अन्य सभी टीमें सर्वश्रेष्ठ में से हैं। प्रतियोगिता की मेजबानी करना बहुत मायने रखता है।”

Back to top button