दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन ने बुधवार को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के इंचार्ज और विधायक सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे। कमल हासन पिछले कुछ समय से लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे तब से ही उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे।
7 नवंबर, 1954 को चेन्नई में जन्मे कमल हासन ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में एंट्री की। उस समय उनकी उम्र महज 6 साल थी लेकिन उनको सफलता मिली फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से। जिसमें उन्होंने खुद से उम्र में बड़ी महिला के साथ प्यार करने वाले एक युवा का किरदार निभाया।
ऐसा कहा जाता है कि करियर के शुरूआती दिनों में कमल हासन मशहूर एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ अफेयर में रहे। दोनों ने साथ में कुछ फिल्में भी कीं लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए।
1978 में कमल हासन ने पहली शादी वाणी गणपति से की। यह शादी केवल 10 साल ही चली। जिसके बाद कमल हासन ने तलाक ले लिया और अलग हो गए।
कमल हासन ने तलाक के बाद एक्ट्रेस सारिका को डेट करना शुरू किया। 1988 में अपनी पहली शादी से तलाक के बाद कमल ने उसी साल सारिका से शादी कर ली। सारिका से कमल को दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हैं। दोनों फिलहाल फिल्मों में सक्रिय हैं। सारिका से भी शादी का सफर लंबा नहीं चल सका और 2004 में उनका तलाक हो गया।
कमल हासन और सारिका के रिश्तों में दरार के वक्त उनकी जिंदगी में सिमरन बग्गा आईं। जो कमल से करीब 22 साल छोटी थीं। बाद में सिमरन ने अपने बचपन के एक दोस्त से शादी कर ली और यह रिश्ता यहीं खत्म हो गया।
कमल हासन और एक्ट्रेस गौतमी तड़िमल्ला करीब 13 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे। जिसके बाद उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। अपने रिश्ते की बात गौतमी ने एक इंटरव्यू में खुद कबूली थी।