एक दो नहीं, त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करते हैं फ्लैक्स सीड्स

दमकती और खूबसूरत त्वचा भला किसकी चाहत नहीं होती है। महिला हो या पुरुष आजकल सभी के लिए मार्केट में ढेरों स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन अक्सर ये त्वचा पर या तो रिएक्शन दे जाते हैं या फिर इन्हें खरीदना जेब पर काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित होने वाला है। यहां हम आपको त्वचा पर अलसी के बीज यानी फ्लैक्स सीड्स (Flax Seeds) के यूज और फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानें।

ड्राई स्किन से मिलती है निजात
ड्राई स्किन की केयर करना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग कई बार चेहरे पर नारियल या सरसों का तेल लगा लेते हैं, जिससे कील-मुहांसों की समस्या खड़ी हो जाती है। बता दें, इसकी जगह आप फ्लैक्स सीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिहाइड्रेटेड और बेजान त्वचा में भी निखार ला सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना का तरीका भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

दाग-धब्बों से दिलाता है छुटकारा

फ्लैक्स सीड्स का यूज करने से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम होने लगते हैं। इसे आप स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके स्किन पोर्स को डीप क्लीन करने में ये बीज काफी कारगर होते हैं। ऐसे में आप पिगमेंटेशन से परेशान हैं, तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इसे आप कई तरीकों से चेहरे पर यूज कर सकते हैं। पहला तरीका ये है कि आप इसे किसी मिक्सर की मदद से पीसकर पाउडर बना लें और इसमें एलोवेरा जेल या कॉफी पाउडर मिलाकर फेस स्क्रब करें।
  • इसके अलावा दूसरा तरीका ये भी है कि आप इसके पाउडर को दूध में मिलाकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह यूज कर लें। इसे 15 से 20 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लेते हैं, तो पोर्स टाइट हो जाते हैं और ऑयल प्रोडक्शन भी कम होता है।
  • फ्लैक्स सीड्स के पाउडर में आप थोड़ी मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाबजल मिलाकर भी चेहरे पर इसका पेस्ट लगा सकते हैं। ये फेस मास्क हफ्ते में तीन बार लगाने से आपको आए दिन होने वाले पिंपल्स से भी छुटकारा मिल सकता है।
Back to top button