उत्तरी मैक्सिको: अवैध कॉकफाइट क्लब में गोलीबारी से 6 की मौत, 14 घायल

उत्तरी मेक्सिको के चिहुआहुआ की प्रांतीय राजधानी के एक अवैध कॉकफाइट क्लब में बंदूकधारियों द्वारा की गयी गोलीबारी में छह लोगों की मौत की हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए. उत्तरी मेक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राज्य के अभियोजन कार्यालय ने अपने एक बयान में बताया कि कई नकाबपोश हमलावरों ने ‘सांता मारिया’ कॉकफाईट क्लब में जमा लोगों पर गोलियां चला दीं. अभियोजन पक्ष ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायल हुए लोगों में सात और 10 साल के दो बच्चे शामिल हैं. मामले में तत्काल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट पर भड़के रूस और चीन
इस हमले के पीछे क्या वजह है इसकी भी कोई आतंकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि जांच अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे स्थानीय ड्रग्स माफिया का हाथ हो सकता है.