उत्तर कोरिया को चीन ने दिया सबसे बड़ा झटका, बंद किया मुख्य रास्ता

उत्तर कोरिया के लगातार आक्रमक रवैये के चलते चीन ने उत्तर कोरिया से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है। न्यू एजेंसी एपी के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने शुकवार को इस पुल के अवागमन के लिए बंद कर दिया। अधिकारियों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पुल को दोबारा कब खोला जाएगा। चीन के इस कदम को देखकर लग रहा है कि प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम की वजह से इस क्षेत्र में उपजे तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बताया कि यालू नदी पर बने चाइना-नॉर्थ कोरिया फ्रेंडशिप ब्रिज को बंद किया जा रहा है। गेंगे ने बताया, ‘मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे दोबारा खोल दिया जाएगा।’ लेकिन उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया।

जिम्बाब्वे में नई सत्ता का हुआ आगाज, नांगाग्वा बने राष्ट्रपति

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को चीन की एयरलाइंस एयर चाइना ने उत्तर कोरिया जाने वाली सभी विमानों को भी रद्द कर दिया था। इसका कारण बताया गया था कि चीन और उत्तर कोरिया के बीच यात्रियों के आवागमन में कमी को देखते हुए हवाई सेवाएं बंद की जा रही हैं। यूएन के प्रतिबंधों के बाद नॉर्थ कोरिया अलग-थलग पड़ गया है। चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र सहयोगी है। लेकिन प्योंगयांग द्वारा लगातार मिसाइल टेस्ट की वजह से उपजी युद्ध की आशंकाओं को देखते हुए चीन ने भी उससे दूरी बनानी शुरू कर दी है। हालांकि पिछले हफ्ते सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख ने उत्तरी कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की यात्रा की थी। इसे संबंधों को सुधारने के लिए एक कदम के रूप में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button