लॉन्च हुए NOKIA के दो शानदार स्मार्टफोन, जानें ये कमाल की खासियत…
स्मार्टफोन मेकर कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया 1.3 और 5.3 को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपना पहला नोकिया 8.2 5जी स्मार्टफोन भी बाजार में उतार दिया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इन तीनों स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। तो आइए जानते हैं नोकिया 1.3 और 5.3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
नोकिया 1.3 और 5.3 की कीमत
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5.3 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें से केवल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत का एलान हुआ है। नोकिया 5.3 के 64 जीबी स्टोरे वाले वेरिएंट की कीमत 189 यूरो (करीब 15,000 रुपये) है। फिलहाल, अन्य वेरिएंट की कीमत की जानकारी अब तक नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ नोकिया 1.3 की कीमत 95 यूरो (करीब 7,600 रुपये) रुपये रखी गई है।
कोरोना वायरस को मात देने के लिए बेहद कारगार हैं GOOGLE के ये तरीके…
नोकिया 1.3 की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है। एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस डिवाइस में 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिला है।
नोकिया 5.3 के फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही फोन के ऊपर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।