25 साल बाद नए अवतार में लौट रहा है Nokia 2010, ये होंगे फीचर्स

नई दिल्ली: नोकिया ने पिछले साल अपने सदाबहार फोन Nokia 3310 को नए अवरात में पेश किया था. बाद में इस फोन के 3जी और 4जी वर्जन भी बाजार में आए. वहीं अब कंपनी अपने लगभग 25 साल पुराने फोन Nokia 2010 को भी नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को सबसे पहले 1994 में लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया 25वीं सालगरिह के मौके पर Nokia 2010 को नए अवतार में लॉन्च करेगी.25 साल बाद नए अवतार में लौट रहा है Nokia 2010, ये होंगे फीचर्स

ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 4G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप भी इस फोन में स्पोर्ट करेंगे. इसके लिए HMD ग्लोबल फेसबुक से बात कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नोकिया 2010 को Nokia A10 नाम से या फिर इससे मिलते-जुलते नाम से पेश किया जा सकता है. यह फोन रेड, ब्लैक और येल्लो कलर वेरियंट में पेश हो सकता है.

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को भारत में नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लॉन्च किया है, इसलिए उम्मीद है कि ये तीनों स्मार्टफोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में Nokia 1 Android Oreo Go edition लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है.

Back to top button