नोएडा: माँ- बहन की हत्या करने वाले आरोपी का विराट से निकला ये कनेक्शन, कहीं शादी होते ही ना हो जाए जेल

इन दिनों नोएडा एक्सटेंशन का पॉश इलाका गौर सिटी सुर्ख़ियों में बना हुआ है . दरअसल गौर सिटी 2 के 11 अवेन्यू के एक फ्लैट के अंदर माँ बेटी की लाश मिली और उनका 15 साल का बेटा भी गायब था . कोई समझ नही पा रहा था कि आख़िरकार फ्लैट में ऐसा क्या हुआ है ?
लेकिन पुलिस को यह मामला सुलझाते हुए ज्यादा समय नही लगा . क्यूंकि इस केस में सबसे पहला शक परिवार के बेटे पर ही जा रहा था . जोकि सही साबित हुआ . दरअसल जांच में ये बात सामने आई कि उस रात माँ से अनबन के बाद खुद उनके बेटे ने ही पहले अपनी माँ को और फिर अपनी बहन की बैट से कुचल कर मार डाला और फिर घर की अलमारी में मौजूद 2 लाख रुपये लेकर फ़रार हो गया .
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले का खुलासा करते हुए खुद आरोपी लडके ने बताया कि वो अपनी माँ के रवैये से परेशान था और हत्या वाली रात उसकी माँ ने उसे मोबाइल फोन यूज़ करने को लेकर कुछ कहा था . जिसके चलते वह इतना आग बबूला हो गया कि अपनी माँ को बैट से मार डाला और जब माँ को मरते देख उसकी बहन चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे भी मार डाला .
इसके बाद आरोपी ने बताया कि पहले उसने उन दोनों को बैट से मार डाला और उसके बाद उसे यकीन नहीं था कि वो मर चुके हैं . इसलिए इसकी पुष्टि करने के लिए उसने कैंची और पिज़्ज़ा कटर से भी उनमे कई प्रहार किये .
देखे विडियो :-
अब आप सभी सोच रहे होंगे कि आख़िरकार इस हत्या और इसके आरोपी से विराट कोहली का क्या सम्बन्ध है तो हम आपको बता दें कि आरोपी लड़का क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक़ीन था और विराट का फैन भी था . दरअसल इस हत्या में जिस बैट का इस्तेमाल किया गया उस बैट पर भी उसने विराट कोहली का नाम लिखा हुआ था . इस केस से विराट का बस यही एक सम्बन्ध था .