किसी की बात ही नहीं समझ पाती थी महिला, दिनभर रहती थी नशे में, डॉक्टर को दिखाया…

कई बार हम जिन चीज़ों को काफी हल्के में लेते हैं, वो बहुत गंभीर निकल जाती है. मसलन सिर में दर्द होना या फिर किसी बात को भूल जाना. यूं तो ये बातें सामान्य सी नज़र आती हैं लेकिन कई बार ये किसी गंभीर घटना का संकेत होती हैं. एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ और उसे जो सच्चाई पता चली, वो किसी को भी सदमे में डाल देने के लिए काफी है.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लूसी वुडहाउस (Lucy Woodhouse) नाम की महिला को ऑफिस मीटिंग में किसी की बात ही समझ नहीं आती थी. उसे हर वक्त लगता था कि वो नशे में है. जब उसे इसके पीछे के सच का पता चला तो उसके होश उड़ गए. 43 साल की वुडहाउस के सिर में दर्द होता था और वो ऐसा था, मानो उसने नशा कर रखा हो.

‘मुझे लगता था लोगों की भाषा बदल गई’
लूसी वुडहाउस (Lucy Woodhouse) एक नर्स के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने बताया कि वो एक दिन अपने सीनियर्स के साथ मीटिंग में बैठी थीं, इसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें किसी की बात ही समझ में नहीं आ रही है. उन्हें लग रहा था कि आसपास के लोग चाइनीज़ बोल रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें कुछ भी बोल पाने में भी दिक्कत हो रही थी, जो उन्हें इस घटना से एक दिन पहले से ही महसूस हो रहा था. जब वे अपनी इस समस्या को लेकर हॉस्पिटल में स्कैन कराने गईं, तो रिजल्ट चौंकाने वाला निकला.

सिर में ट्यूमर ने पलट दी थी ज़िंदगी
लूसी को पता चला कि उनके सिर में एक खास किस्म का ट्यूमर (Meningiomas) था, जो कैंसर तो नहीं बन सकता था लेकिन उनकी आंखों की रोशनी ज़रूर छीन सकता था. सर्जरी के ज़रिये डॉक्टरों ने उनका ट्यूमर तो हटा दिया लेकिन रिकवरी के दौरान भी उन्हें चीज़ों को भूलने की समस्या है. इस ट्यूमर की वजह थी- लूसी का कई बार आईवीएफ ट्रीटमेंट लेना और मीनोपॉज़ की दवाएं खाना. कई बार इस तरह की दवाएं हॉर्मोन्स असंतुलित कर देती हैं. एक स्टडी में ये माना गया था कि HRT मेडिकेशन ट्यूमर की वजह बन सकता है.

Back to top button