अब नहीं रहें ‘SAB TV’ के को-फाउंडर और चेयरमैन गौतम अधिकारी, किया था 1999 में चैनल को लॉन्च

मुंबई.श्री अधिकारी ब्रदर्स (SAB) टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के को-फाउंडर और चेयरमैन गौतम अधिकारी का निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। 27 अक्टूबर को उनका निधन मुंबई में हुआ। बता दें कि गौतम अधिकारी और उनके भाई मकरंद अधिकारी ने ही 1999 में SAB टीवी को लॉन्च किया था, जिसे 2005 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने खरीद लिया। सोनी ने इस हिंदी भाषा के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल को यूथ चैनल बनाया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो 2008 में फिर इसे जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ही कर दिया गया। 
अब नहीं रहें 'SAB TV' के को-फाउंडर और चेयरमैन गौतम अधिकारी, किया था 1999 में चैनल को लॉन्च

मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार…

– गौतम अधिकारी का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विले पार्ले श्मशान भूमि पर किया गया। 
– उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास श्रीअधिकारी विला 7th रोड JVDP से निकाली 
गई।
– गौतम अपने पीछे पत्नी अंजलि, एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।

1985 में शुरू की छोटी सी फर्म

– कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो 1999 में सबसे ज्यादा एपिसोड्स डायरेक्ट करने के लिए गौतम अधिकारी का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। 
– इस वेबसाइट पर यह भी मेंशन किया गया है कि 1985 में दोनों भाइयों (गौतम और मकरंद) ने पार्टनरशिप में छोटी सी फर्म शुरू की थी, जिसे बाद बाद में भारत की पहली पब्लिकली लिस्टेड टीवी प्रोडक्शन कंपनी बनी।
दूरदर्शन पर स्टैंडअप कॉमेडी को किया इंट्रोड्यूस
– 1998 में दूरदर्शन के शो ‘मैड इन इंडिया’ के जरिए अधिकारी ब्रदर्स ने टीवी पर स्टैंडअप कॉमेडी को इंट्रोड्यूस किया था। 
– अधिकारी ब्रदर्स की टैगलाइन ‘हंसते रहो इंडिया’ है। इस ग्रुप द्वारा लौंच किए गए अन्य चैनल्स में ‘मस्ती’, ‘धमाल’ और ‘दंगल’ जैसे नाम शामिल हैं।
– सब ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ-साथ गौतम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में दूरदर्शन के लिए सीरियल बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें:- कुछ इस अंदाज़ में गेटवे ऑफ़ इंडिया में दिखे शाहरुख़ और सुहाना, साथ में ये बेस्ट फ्रेंड भी थी मौजूद

इन सीरियल्स को किया डायरेक्ट

– हलो इंस्पेक्टर
– कमांडर 
– मार्शल 
– सिलसिला 
– वक्त की रफ़्तार
Back to top button