‘चलिए न, हमको नहीं बोलना!’ पति के साथ जा रही थी महिला, रिपोर्टर ने पूछा सवाल, शर्म से छुपाया चेहरा!
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/u.jpg)
आजकल सोशल मीडिया पर लोग खुद के वीडियोज इतने ज्यादा बनाते हैं कि बहुत लोग कैमरा फ्रेंडली हो गए हैं, यानी वो आसानी से कैमरा फेस कर लेते हैं, उन्हें कैमरा के सामने बोलने में शर्म नहीं आती. पर कुछ लोग इतने असहज हो जाते हैं कि वो शर्माने लगते हैं और कैमरा फेस नहीं कर पाते. हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल (Cute Bihar girl blushing on camera viral video) हो रहा है, जिससे एक रिपोर्टर ने मामूली सवाल पूछा, पर वो शर्माने लगी. उसने अपने पति से इस अंदाज में चलने को कहा, कि लोग उसके भोलेपन के मुरीद हो गए.
ट्विटर अकाउंट @Anshika_in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो बिहार का है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर, बाइक पर जा रहे पति-पत्नी से बात करता है. वीडियो पटना का बताया जा रहा है. दरअसल, वो महिला कम उम्र की लग रही है और शादी के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करना चाह रही है. वो बिहार बोर्ड एग्जाम की परीक्षा देकर बाहर निकलती है.
लड़की को रिपोर्टर के सवाल पर आ गई शर्म
रिपोर्टर बाइक चलाने वाले शख्स से पूछता कि पीछे बैठी महिला कौन है, तो वो कहता है कि वो उसकी वाइफ है. बीवी बोलती है कि उसे लाइफ में कुछ करना है अपने पति के लिए, अपने पैरों पर खड़ा होना है. फिर रिपोर्टर उससे पूछता है कि उसका नाम क्या है, तो वो कहती है, काजल. उसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि उसे लाइफ में क्या बनना है, तो लड़की कहती है डॉक्टर, उसके बाद वो शर्माकर पति की पीठ में अपना चेहरा छुपा लेती है और शर्माते हुए कहती है- “चलिए न, हमको नहीं बोलना है!”