नहीं झुका पुष्पा भाऊ! वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने पलट दिया गेम, धांसू हुई कमाई
साउथ सिनेमा के निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 बहुत ही जल्द रिलीज के दूसरे महीने को पूर कर लेगी। अब तक फिल्म ने कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर लेकर दुनियाभर में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
बेशक फिल्म की कमाई लाखों में आ गई है, लेकिन आठवें रविवार को एक बार फिर से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बड़ा यूटर्न मारा है। जिसके चलते ग्लोबली इस मूवी की इनकम में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ कितना?
5 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली पुष्पा 2 अब भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। बेशक स्काई फोर्स (Sky Force) जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद इसके कलेक्शन पर असर पड़ा है, लेकिन फिर भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा- द रूल हार मानने को तैयार नहीं है।
गौर किया जाए पुष्पा 2 के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के अनुसार रिलीज के 53 दिन में इस मूवी ने पूरी दुनिया में करीब 1862 करोड़ का धमाकेदार कारोबार कर लिया है। बीते रविवार को इस मूवी की ग्लोबली इनकम इंडियन कलेक्शन को मिलाकर लगभग 1.2 करोड़ रही है, जिसकी वजह फिल्म की कमाई में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हुई है।
ओटीटी पर कहां आएंगी पुष्पा 2
ऐसा माना जा रहा है कि अब पुष्पा 2 के लिए सिनेमाघरों उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। बात की जाए पुष्पा पार्ट 2 के डिजिटल राइट्स (Pushpa 2 OTT Release) की तरफ तो प्राइम वीडियो के पास हैं। इस आधार पर थिएटर्स के बाद ऑनलाइन फिल्म को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है।
भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे कामयाब फिल्म
कर्मिशियल तौर पर पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की दूसरे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। चूंकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आमिर खान की दंगल अब भी 2040 करोड़ के साथ पहले पायदान पर है। हालांकि, दंगल का चीन में फिल्म की रिलीज का पूरा फायदा मिला था। अगर पुष्पा 2 को भी मेकर्स चीन में रिलीज करते हैं तो यकीनन तौर पर वह दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।