झुकेगा नहीं बेबी जॉन! Pushpa 2 की नाक के नीचे से नए साल पर उड़ा ले गया इतने करोड़
2024 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन बीते साल की फिल्में लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश में लगी हुई है।
हालांकि, पुष्पा 2 के सामने बेबी जॉन का बस नहीं चल रहा है, लेकिन नया साल वरुण धवन की फिल्म के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। रिलीज के पांचवें दिन जहां फिल्म अच्छी कमाई कर ली थी, तो छठे दिन का कलेक्शन फिर से लुढ़क गया था। हालांकि, वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) के लिए मंगलवार शुभ रहा और मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं पूरे आंकड़े:
बेबी जॉन ने रिलीज के सातवें दिन की इतनी कमाई
एटली की इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार फुल फ्लेज एक्शन करते हुए बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आए। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक को देखकर यही लगा था ‘जवान’ की तरह एटली की ये फिल्म भी धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन ने मंगलवार यानी कि रिलीज के सातवें दिन तकरीबन सिंगल डे पर 2.1 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है, जबकि छठे दिन ये कलेक्शन 1.80 करोड़ के आसपास था। नए साल में कदम रखने से एक दिन पहले हुई कलेक्शन में बढ़ोतरी ने कहीं न कहीं मेकर्स की उम्मीद जगा दी है।
बेबी जॉन टोटल 7 डेज कलेक्शन
वर्ल्डवाइड | 45.1 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट | 32.6 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस | 36.5 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 8.6 करोड़ रुपए |
हिंदी सिंगल डे कलेक्शन | 2.1 करोड़ रुपए |
अब तक घरेलू और वर्ल्डवाइड कितना पहुंचा बेबी जॉन का कलेक्शन?
बेबी जॉन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने एक हफ्ते में टोटल 32.6 करोड़ के आसपास का नेट और 36.5 करोड़ के करीब पहुंचा है। इंडिया में धीमी गति से आगे बढ़ रही इस फिल्म ने दुनियाभर में 45.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने टोटल 8.6 करोड़ के आसपास कमाई की है।
31 तारीख को बढ़ी कमाई के बाद ये एक उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म का नए साल में कलेक्शन थोड़ा बेहतरीन हो सकता है और मूवी 50 करोड़ क्रॉस कर जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। फिल्म में वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ साउथ स्टार कीर्ति सुरेश भी मुख्य भूमिका में थीं।