होली पर नीतीश सरकार ने निकाली बंपर वेकेंसी, सिपाही के 19838 पदों पर बहाली करेगा CSBC

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में सिपाही पदों के लिए बड़ी बहाली का एलान किया है। पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बहाली की जानकारी दी। उन्होंने यह की कुल 19,838 सिपाही पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 6,017 पद आरक्षित हैं।
18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करें अभ्यर्थी
अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और 18 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर चयनित किया जाएगा।
केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएँ अंकित करने पर आवेदन-पत्र अस्वीकृत हो सकता है।
अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भाँति अध्ययन कर लें और सुनिश्चित कर लें कि उनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदन फार्म भरने के समय उपलब्ध है, ताकि उन्हें बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आरक्षण कोटि आदि के संबंध में पूर्ण रूप से आश्वस्त हो कर ही आवेदन को अंतिम रूप से समर्पित करें।
अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन की प्रतीक्षा न करें। बता दें कि यह भर्ती राज्य पुलिस बल में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी और पुलिस सेवा में करियर बनाने की इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है।