नितीश राणा को बजरंग बली से मिलती है ताकत

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में नितीश राणा (Nitish Rana) की कप्तानी में वेस्ट दिल्ली लायंस फाइनल में पहुंची है। नितीश राणा ने अपनी इस सफलता का श्रेय बजरंगबली को दिया है। नितीश राणा ने कहा कि वे मैच से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते हैं जिससे उन्हें शक्ति मिलती है। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक भी जड़ा और टीम को जीत दिलाई।
Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में वेस्ट दिल्ली लायंस को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान नितीश राणा ने अपनी सफलता का श्रेय बजरंगबली को दिया है। राणा ने कहा कि मैदान पर खेलने से पहले वे हमेशा हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
Nitish Rana को बजरंग बली से मिलती है ताकत
DPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नितीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक लगाया और टीम को शानदार जीत दिलाई। इस पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
“हनुमान चालीसा मेरी सबसे बड़ी ताकत है। बजरंग बली की कृपा के कारण ही मैं अपना पहला शतक बना सका और टीम को फाइनल तक ले गया।”
राणा ने आगे कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें एक अलग तरह की ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने बताया,
“जब मैं बैटिंग कर रहा था, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मुझमें अलग ही ताकत है। मैं छक्के मारने की कोशिश नहीं कर रहा था, बस अपना नैचुरल गेम खेल रहा था।”
Nitish Rana का DPL 2025 में प्रदर्शन
वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने DPL 2025 में कुल 10 मैच खेलते हुए 314 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी निकली।
अब सभी की नजरें आज यानी 31 अगस्त को होने वाले DPL 2025 फाइनल पर टिकी हैं, जहां वेस्ट दिल्ली लायंस का मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होना है। इस मैच में देखना है कि क्या नितीश राणा की टीम को जीत मिलती है या फिर जोंटी सिद्धू की टीम की झोली में ट्रॉफी जाती है।