निकाह करेंगे विशाल, सना को लेकर कही ये बड़ी बात…

खतरों के खिलाड़ी में सना और विशाल की बॉन्डिंग देखकर लोगों ने अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ जरूर पक रहा है. लेकिन इस खबर की पुष्टि विशाल ने खुद एक वीडियो कर दी कि उन्हें अब लड़की मिल गई है. सना और विशाल हाल ही में एक साथ स्पॉट किए गए थे. इस दौरान दोनों ने खूब तस्वीरें खिंचवाई और साथ ही विशाल ने कुछ ऐसा कह दिया कि शर्म के मारे सना लाल हो गईं. 

विशाल का होगा निकाह

हाल ही में, एक्टर विशाल आदित्य सिंह और एक्ट्रेस सना मकबूल को डिनर पर जाते हुए स्पॉट किया गया था. जिससे दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को बल मिल गया है. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें एक फोटोग्राफर ने विशाल से पूछा, ‘शादी कब हो रही है?’ जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘शादी थोड़ी होगी? निकाह होगा. लड़की तो देखो, पागल हो क्या यार.’ विशाल के इस जवाब पर सना हैरान रह जाती हैं और चेहरा छिपा कर हंसने लग जाती हैं

https://www.instagram.com/tv/CTI_w4Pieuh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f8ea8c1a-dc18-485a-8943-f4536bcea342

पिछले महीने बताया था दोस्त

पिछले महीने, विशाल ने अपने लिंक-अप रुमर्स पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि सना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं पूरी दुनिया को बताना चाहूंगा- दुनिया वालों जलो मत, एक लड़का और एक लड़की दोस्त हो सकते हैं. जरूरी नहीं कि हमेशा रोमांटिक रिश्ता ही हो. इसके अलावा, मैंने निक्की तंबोली के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, लेकिन किसी ने मुझे उससे नहीं जोड़ा.’

विवादों का हिस्सा रहे हैं विशाल आदित्य सिंह

विशाल आदित्य सिंह फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’का हिस्सा हैं और सना मकबूल (Sana Maqbool) भी उन्हीं के साथ शो में अपना टैलेंट दिखा रही हैं. विशाल ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का भी हिस्सा रह चुके हैं. यही नहीं, ‘नच बलिए 9’ में अपनी पार्टनर यानी मधुरिमा तुली के साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों में खूब झगड़ा देखने को मिला था. दोनों के झगड़े ने ही इस सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दोनों को फिर बिग बॉस में भी देखा गया था, लेकिन दोनों में फिर से कोई बात नहीं बन पाई. अब विशाल आदित्य सिंह का नाम सना मकबूल के साथ जुड़ा है.

सना मकबूल का करियर

सना मकबूल की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपनी करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने टीवी शो और ‘जाहिरात’ में काम किया. इसके अलावा, सना ‘कितनी मोहब्बत है 2’ , ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ , ‘ईशान: सपनों को आवाज दें’, ‘अर्जुन’, ‘आदत से मजबूर’ जैसे सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button