टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को डाऊन-टाऊन के नौहटटा स्थित नामी व्यापारी एजाज अहमद हकाक के मकान की तलाशी ली।टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने की छापेमारी

संबधित अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह साढ़े सात बजे एनआईए की टीम ने नौहटटा पुलिस के एक दल के साथ एजाज अहमद हकाक के मकान और दुकानों की तलाशी शुरु की।

एनआईए की टीम ने तलाशी के दौरान हकाक और उसके परिजनों से पूछताछ भी की है। लेकिन किसी को हिरासत में नहीं लिया है। इस खबर के लिखे जाने तक तलाशी जारी थी।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग के सिलसिले में दर्ज मामले के तहत ही हकाक के घर छापा डाला गया है।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि मीरवाईज के करीब शाहिद उल इस्लाम और कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंतोष व अलगाववादी नेता शब्बीर शाह व नईम खान समेत करीब एक दर्जन लोग बीते एक साल से टेरर फंडिंग के सिलसिले में एनएआईए द्वारा गिरफतार किए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

Back to top button