मणिपुर में NIA और CRPF का ज्वाइंट एक्शन

मणिपुर में पुलिस, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) ने एक संयुक्त अभियान में यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) (पी) के दो अहम सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन के स्वयंभू सेना प्रमुख थोकचोम थोइबा और यूएनएलएफ (पी) से जुड़े लेफ्टिनेंट कर्नल लाइमायुम इंगबा को संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने थोइबा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर नकद इनाम की घोषणा की थी।

Back to top button