न्‍यूजीलैंड की विकेट मशीन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 फरवरी से होना है, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका मिला है। कीवी टीम के स्टार गेंदबाज नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का एलान कर दिया है।

नील को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल है, लेकिन ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट का एलान कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने अपने 12 साल के करियर को अलविदा कह दिया।

Neil Wagner ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 12 साल के करियर पर लगाया ब्रेक
दरअसल, नील वागनर (Neil Wagner) ने ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 के एलान के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ब्लैक कैप्स ने अपने एक्स पर यह जानकारी दी है कि नील वैगनर ने टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया।

इसके अलावा वैगनर ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि यह हफ्ता काफी इमोशनल करने वाला रहा है। आप किसी ऐसी चीज से आसानी से दूर नहीं हो सकते हैं, जिसके साथ लंबे वक्त से जुड़े हों। न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते वक्त हर पल का आनंद लिया है। मैं अपनी वाइफ लाना को शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्होंने इस दौरान मेरा काफी साथ दिया है।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जिताने में वैगनर का बड़ा हाथ रहा था। वैगनर ने साल 2021 में भारत के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से रौंदकर WTC का खिताब जीता था।

Back to top button