न्यूयॉर्क में हुए हमले में महज इतनी दूरी पर थी प्रियंका चोपड़ा, उड़ गये थे होश

न्यूयॉर्क के मैनहटन में ट्रक ड्राइवर के आठ लोगो को कुचलने की घटना सामने आयी है. और इस दौरान ही बॉलीवुड की देसी गर्ल ‘प्रियंका चोपड़ा’ भी वही मौजूद थी. इन दिनों प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और क्राइम थ्रिलर ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन की वजह से अमेरिका में मौजूद है. और इस बात की जानकारी खुद प्रियंका ने ही अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है. प्रियंका ने ट्वीट कर बताया कि- “यह घटना मेरे घर से पांच ब्लॉक छोड़कर हुई है. मैं काम से कार में लौट रही थी, उदासी फैलाने वाले सायरंस की आवाज इस बात का एहसास कराती है कि दुनिया की क्या हालत हो चुकी है…शांति…”न्यूयॉर्क

इसे भी पढ़े: इतनी बोल्ड है यह फिल्म कि सेंसर बोर्ड नहीं किया सर्टिफाई, तो भड़की ऐक्ट्रेस बोलीं-क्या हुआ जो बिकनी पहनी…

इस ट्वीट से पहले प्रियंका ने एक और ट्वीट कर इस घटना पर शोक भी जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- “एनवायसी…हमेशा की तरह जिंदादिल…आई लव यू…इस त्रासदी के शिकार परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.” बता दे कल ही न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया. ट्रक पैदल यात्रियों, साइकिल और बाइक के लेन में घुस गया, जिससे आठ की मौत हो गई और करीब 11 लोग घायल हो गए. ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी. न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर का नाम ‘सेफुलो साइपोव’ है और उसकी उम्र 29 साल की बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button