सोने-चांदी की कीमत को लेकर आया नया अपडेट

गुरुवार (21 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver price) में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर आज सोने का वायदा भाव 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 76,256 रुपए जबकि चांदी की कीमत 0.52 फीसदी उछल कर 90,554 रुपए पर कारोबार कर रही है।

3 हजार डॉलर तक पहुंचेगा सोना

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल केंद्रीय बैंकों की सोने में बढ़ी हुई खरीदारी और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2025 तक एक औंस सोने की कीमत 3,000 डॉलर तक पहुंच सकती है।

सोने की कीमतों में तेजी का कारण

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ट्रम्प प्रशासन और बढ़ती व्यापारिक टेंशन के कारण भी सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी वित्तीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताएं भी सोने की कीमतों को समर्थन दे सकती हैं। फिलहाल स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2,589 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले महीने के मुकाबले कम है।

Back to top button