ऑटोमोबाइल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में नई क्रांति, ड्राइवर आई टेक्निक के माध्यम से होगी रियल टाइम मॉनिटर

भारत के ऑटोमोबाइल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सुरक्षा को नई दिशा देने के लिए प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड (PAPL) ने एक अहम कदम उठाया है। कंपनी ने एआई-संचालित फ्लीट और चालक सुरक्षा समाधान प्रदाता नेट्राडाइन के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स अपने 900 से अधिक ट्रकों में ड्राइवर आई टेक्निक लगाएगा।

क्या है ड्राइवर आई तकनीक?
नेट्राडाइन की ड्राइवर आई तकनीक एक उन्नत एआई-बेस्ड प्रणाली है, जो ड्राइवर के व्यवहार की रियल-टाइम निगरानी करती है। यह तकनीक चालकों को न केवल सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करती है बल्कि लॉजिस्टिक्स संचालन में भी दक्षता लाती है। इस टेक्निक के माध्यम से रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग कर ड्राइवर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से ओवरस्पीडिंग और थकावट की पहचान कर तेज गति और थकान के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जाएगा। साथ ही चालकों को बेहतर काम करने के लिए प्रशिक्षण और पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स के सीओओ लावण्या अग्रवाल ने इस पहल पर कहा कि हम सुरक्षा और दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नेट्राडाइन की ड्राइवर आई टेक्निक हमारे प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

नेट्राडाइन के वरिष्ठ निदेशक अमित कुमार ने इस साझेदारी पर कहा- हमारा उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को और अधिक कुशल बनाना है। प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स हमारी तकनीक को अपनाकर एक बड़ा बदलाव लाएगा।

प्रोफेशनल ऑटोमोटिव्स वर्तमान में देश की प्रमुख ऑटो कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, फोर्ड, किया, होंडा और जीप को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस पहल से इन कंपनियों को समयबद्ध और सुरक्षित लॉजिस्टिक्स सेवाएं मिलेंगी।

Back to top button