नवीन हत्याकांड: चरखी में हुई गांवों की पंचायत, 21 सदस्यीय कमेटी गठित

दादरी के घिकाड़ा गांव के सरपंच विपिन को लेने पहुंची ग्रीन मिडोज स्कूल की बस गली में मौजूद सरपंच की बेटी पर चढ़ गई थी। इसके बाद चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में विवाद हुआ था जिसमें सरपंच के साथ आए फतेहगढ़ निवासी नवीन को छुरा घोपा गया था।

बच्ची पर स्कूली बस चढ़ने के बाद चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में हुए नवीन हत्याकांड को लेकर चरखी में विभिन्न गांवों की पंचायत आयोजित की गई। इसमें फतेहगढ़ निवासी नवीन हत्याकांड के शिकायतकर्ता एवं घिकाड़ा सरपंच विपिन पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई। मांग परवान चढ़ाने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो वीरवार को एसपी अर्श वर्मा से मिलेगी।

बता दें कि घिकाड़ा गांव के सरपंच विपिन को लेने पहुंची ग्रीन मिडोज स्कूल की बस गली में मौजूद सरपंच की बेटी पर चढ़ गई थी। इसके बाद चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में विवाद हुआ था जिसमें सरपंच के साथ आए फतेहगढ़ निवासी नवीन को छुरा घोपा गया था और उसी रोहतक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सरपंच विपिन की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालकों समेत चरखी निवासी कर्मबीर उर्फ कन्नी, भटू व बस चालक पर केस दर्ज किया था। आरोपी कर्मबीर उर्फ कन्नी को दादरी सदर थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

इस हत्याकांड में दूसरे पक्ष पर कार्रवाई न होने पर बुधवार सुबह 11 बजे चरखी गांव में पंचायत आयोजित की गई। सांगवान खाप के पूर्व कार्यावाहक प्रधान एवं पूर्व सरपंच मास्टर ताराचंद की माने तो पंचायत में फतेहगढ़, नकचुंडी समेत अन्य समीपवर्ती गांवों के मौजिज लोगों ने भाग लिया। पंचायत में स्कूल आकर उपद्रव करने वाले घिकाड़ा सरपंच विपिन पर भी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। इसके बाद सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो 26 दिसंबर को दादरी एसपी से मिलेगी।

Back to top button