मोटोरोला देने जा रहा भारतीय ग्राहकों को नई सौगात

मोटोरोला ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है।

जी हां हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। कंपनी का यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है।

दरअसल, मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल पर एक नए फोन को लेकर टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ ही नए फोन को लाने जाने की जानकारी कन्फर्म हुई है।

हालांकि, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

Moto G04 की हो रही एंट्री (संभावित)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G04 हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन को हाल ही में यूरोप में पेश किया है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में नया फोन Green, Blue, Black, और Orange कलर ऑप्शन में नजर आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों को Moto G04 का ही तोहफा देने जा रही है।

इन खूबियों के साथ आता है Moto G04
Moto G04 स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने यह फोन 16MP रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ पेश किया है। फोन में सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

फोन में 5000mAh बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

मोटोरोला का यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। माना जा रहा है कि मोटोरोला का अपकमिंग फोन भी 10 हजार रुपये से कम में लाया जा सकता है।

Back to top button