नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। स्टेशन के पास लाहोरी गेट के समीप एक कूड़ाघर में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पुलिस को मिली। तुरंत बम निरोधक दस्ता बुलाकर जांच कराई गई तो पता चला कि संदिग्ध वस्तु आर्मी की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला ग्रेनेड वॉल है।
रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि बरामद की गई वस्तु सेना की ट्रेनिंग के दौरान इस्तेमाल की जाती है। इसमें पटाखे का बारूद डालकर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है। बरामद की गई वस्तु से जान-माल का नुकसान नहीं हो सकता है। फिलहाल आगे जांच के लिए इसे एनएसजी को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि कूड़ाघर में काम करने वालों ने संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पुलिस को शाम चार बजे के करीब दी। बताया गया कि एक काले रंग के बैग में ग्रेनेड जैसी वस्तु है।
इसके बाद पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही दमकल की गाड़ी एवं कैट्स एंबुलेंस भी पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर लोगों से खाली करा दिया। जांच करने में उसमें ग्रेनेड वाल निकला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों आदि के जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि ग्रेनेड वाल यहां पर कौन लाया और क्यों इसे यहां पर फेंका।