जीवन में कभी नहीं देखा समंदर तो अब देखिए, घूमने के लिए मिलता है लोन…

आपका मन भी कहीं घूमने का है, लेकिन पैसे हाथ में न होने की वजह से आप अपना यह शौक पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप ट्रैवल लोन लेकर सैर-सपाटा कर कर सकते हैं. जी, हां, आपने सही पढ़ा. बैंक देश ही नहीं विदेश में घूमने के लिए भी आपको पैसा देगा. आपका यह जानकार हैरानी होगी कि साल 2023 के पहले 6 महीनों में बैंकों से लोन लेने वालों में हर 5वें आदमी ने जो पर्सलन लोन लिया वो घूमने, सैर सपाटे या यूं कहें वैकेशन मनाने के लिए लिया. इससे पता चलता है कि बैंक दोनों हाथों से लोगों को सैर-सपाटे के लिए लोगों को लोन दे रहा है.

अब सवाल उठता है कि ट्रैवल लोन है क्‍या और यह कैसे मिलता है? ट्रैवल लोन कुछ और नहीं, बल्कि यात्रा के विशिष्ट उद्देश्य के लिए लिया गया पर्सनल लोन ही है. बाज़ार में अधिकांश लेंडर घरेलू और विदेशी दोनों यात्राओं के लिए ट्रैवल लोन देते हैं. ट्रैवल लोन एक अनसिक्‍योर्ड लोन है. मतलब, यह लोन लेने के लिए आपको कुछ भी बैंक के पास गिरवी नहीं रखना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- PF खाता है तो जरूर कर लें यह काम, वर्ना ईपीएफओ बंद कर देगा कई सुविधाएं, काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्‍कर

कैसे मिलेगा ट्रैवल लोन?
ट्रैवल लोन आपको पर्सनल लोन की तरह ही मिलता है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से ही आवेदन किया जा सकता है. ट्रैवल लोन के लिए बैंक आपसे पहचान के प्रूफ, एड्रेस प्रूफ के अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस, बुक की गई टिकट, ट्रैवल प्‍लान आदि की जानकारी मांग सकता है.

कितना लगेगा ब्‍याज?
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ट्रैवल लोन के लिए 10.50 फीसदी तक ब्‍याज फिलहाल वसूल रहा है. बैंक से आप 40 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन को आपको 60 महीने में चुकाना होगा. टाटा कैपिटल के ट्रैवल लोन की ब्‍याज दर वर्तमान में 10.99 फीसदी सालाना तक है. टाटा कैपिटल से आप 25 लाख रुपये तक का ट्रैवल लोन सकते हैं और आपको इसे चुकाने के लिए 72 महीने का समय मिलेगा. एक्सिस बैंक से भी आप ट्रैवल लोन ले सकते हैं. बैंक 15 लाख रुपये तक ट्रैवल लोन के रूप में देता है. एक्सिस बैंक की ब्‍याज दर 10.25 फीसदी सालाना है. यह लोन आप पांच साल में चुका सकते हैं. ध्‍यान देने वाली यह है कि एक व्‍यक्ति के क्रेडिट स्‍कोर और आय के आधार पर ब्‍याज दर अलग-अलग भी हो सकती है.

हर पांचवे आदमी ने लिया ट्रैवल लोन
ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म पैसाबाजार के एक सर्वे के अनुसार, जनवरी और जून 2023 के बीच पर्सनल लोन कस्टमर्स में हर पांचवें आदमी ने घूमने-फिरने के लिए लोन लिया. ट्रैवल लोन वेतनभोगी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. ट्रैवल लोन लेने वाले कुल लोगों में से 74 फीसदी सैलरीड क्लास थे. ट्रैवल लोन लेने वाले सेल्फ इंप्लॉयड प्रोफेशनल्स 14 फीसदी और बिजनेसमैन 12 फीसदी थे.

Back to top button