कभी इस बच्चे ने निभाया था अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार, अब जी रहा है ऐसी जिंदगी
फिल्म ‘कुली’ केवल मेगास्टार अमिताभ बच्चन के करियर के लिए ही मील का पत्थर साबित नहीं हुई थी बल्कि इस फिल्म में बिग बी के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर रवि भी इसके बाद सभी की आंख का तारा बन गए थे। उस समय इस बच्चे को सभी ‘मास्टर रवि’ के नाम से जानते थे। बड़े होकर रवि ने खुदका नाम मास्टर रवि से बदलकर रवि वलेचा रख लिया।
वैसे तो आपने पहले भी ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स और कलाकारों के बारे में पढ़ा होगा जो पर्दे की दुनिया से हटते ही गुमनामी के बादल में खो गए। कुछ की हालत तो इतनी खराब थी कि वो ठीक से जीवन भी नहीं जी पाए। मगर इसके उलट रवि वलेचा एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने खुद ही इस मायानगरी को अलविदा कहा और अब ऐसे बिता रहे हैं अपनी जिंदगी।
इसे व्ही पढ़े: …तो इस वजह से शाहरुख़ खान किसी को नहीं दिखाते अपने पैर
फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में भी आपने इस बाल कलाकार को देखा होगा। ये सुपरहिट फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को 40 साल बीत चुके हैं। इस फिल्म में भी रवि ने बिग बी के बचपन का किरदार निभाया था।
‘छोटू तुझे भूख लगी है’ इस बच्चे के मुंह से जैसे ही यह डायलॉग निकला था तो दर्शकों का दिल पसीज गया था। फिल्म में निभाए गए इस किरदार से ही लग गया था कि यह कलाकार लंबी रेस का घोड़ा है।