
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार कुछ नया खरीदने की परंपरा होती है. ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है. लेकिन अक्सर लोग गलत जानकारी के कारण कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं, जिसके कारण माता लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं. ऐसे में लोगों को इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि धनतेरस पर किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए
इन चीजों को न खरीदें धनतेरस पर
- अक्सर लोग स्टील खरीद लेते हैं लेकिन बता दें कि धनतेरस पर स्टील खरीदना अशुभ माना जाता है. यह राहु का कारक होता है. ऐसे में धनतेरस पर स्टील खरीदने से दुर्भाग्य आ सकता है.
- धनतेरस पर व्यक्ति को एल्यूमीनियम ही नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना भी बेहद अशुभ माना जाता है.
- धनतेरस पर व्यक्ति को लोहे की वस्तुएं भी नहीं खरीदना चाहिए. लोहे शनि का कारक होता है. ऐसे में इसे खरीदने से मां लक्ष्मी आप से नाराज हो सकती हैं.
- धनतेरस पर व्यक्ति को प्लास्टिक की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, इससे बरकत रुक सकती है.
- धनतेरस पर व्यक्ति को कांच के बर्तन भी नहीं खरीदनी चाहिए. कांच को खरीदने से राहु की बुरी दशा उन पर पड़ सकती है.
- धनतेरस पर व्यक्ति को नुकीली या धारीदार चीज नहीं खरीदनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुठ सकती हैं.
- धनतेरस वाले दिन व्यक्ति को काले रंग के कपड़े नहीं खरीदे चाहिए. इससे अलग काले रंग का सम्मान भी खरीदने से बचें.