Arrange Marriage से पहले फोन पर कभी न पूछें पार्टनर से ये बातें

अरेंज मैरिज से पहले फोन पर अपने पार्टनर से बातचीत करना एक आम बात है, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पूछने से बचना चाहिए। कई बार आप जाने अनजाने में ऐसी बातें पूछ लेते हैं जिससे सामने वाला असहज हो जाता है। इसके रिजल्ट ये होते हैं कि रिश्ता टूट जाने की कगार पर पहुंच सकता है। हम आपको यहां कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें रेंज मैरिज से पहले फोन पर अपने पार्टनर से कभी नहीं पूछना चाहिए। 

पिछले रिश्तों के बारे में

पिछले रिश्तों के बारे में पूछने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके पार्टनर को असहज महसूस करा सकता है। इस तरह के सवाल आपको पूछने से बचना है। क्याेंकि यह सवाल सामने वाले को बीत चुके दौर में ले जाते हैं। उसके कड़वे अनुभव ताजा हो जाते हैं।

आपकी सैलरी कितनी है?
रिश्ता होने के बाद अमूमन कई लड़कियां यह गलतियां कर देती हैं कि पहली बार बात करते हुए ही वह अपने पार्टनर से उसकी सैलरी पूछ लेती हैं। ऐसे सवाल कभी भी नहीं करना चाहिए। हां अगर आपकी बॉन्डिंग धीरे-धीरे हो जाती है तब यह सवाल पूछे जा सकते हैं।

पारिवारिक समस्याओं के बारे में न पूछें
पारिवारिक समस्याओं के बारे में पूछने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके पार्टनर को असहज महसूस करा सकता है। कई बार कई लोग बहुत पर्सनल होकर पर्सनल बात पूछ लेते हैं। हो सकता है सामने वाला कुछ चीजें अभी आपको बताने की स्थिति में न हो। ऐसे में सामने वाले की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।

न करें भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने से बचना चाहिए। जब आप शादी के बाद साथ रहें तो इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। फोन पर इस तरह के सवाल सामने वाले को मानसिक दबाव में भी पहुंचा सकते हैं। तथा यह आपके पार्टनर को असहज महसूस करा सकते हैं।

पूछ सकते हैं यह बातें
उनकी रुचियों और शौक के बारे में
उनके परिवार और दोस्तों के बारे में
उनके करियर और शिक्षा के बारे में
उनके सपनों और लक्ष्यों के बारे में
उनके व्यक्तिगत मूल्यों और सिद्धांतों के बारे में

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आरेंज मैरिज से पहले फोन पर अपने पार्टनर से बातचीत करने का उद्देश्य एक दूसरे को जानना और समझना है, न कि एक दूसरे को परखना या दबाव डालना।

Back to top button