Netflix को अलविदा कहने जा रही हैं ये धांसू फिल्में

नेटफ्लिक्स पर फिल्में और शो देखना आज के समय में एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर महीने कुछ बेहतरीन फिल्में या फिर शोज इस प्लेटफॉर्म से हट जाती हैं? जी हां, नेटफ्लिक्स समय-समय पर अपनी लाइब्रेरी से फिल्में या सीरीज हटाता रहता है। जल्द ही यह कुछ और फिल्मों को हटाने वाला है, जिसकी आखिरी तारीख भी आ गई है।

Spider-Man: No Way Home
हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम नेटफ्लिक्स से हटने वाली है। टॉम हॉलेंड और जेंडाया स्टारर मूवी 2021 में रिलीज हुई थी। अब यह नेटफ्लिक्स से हट रही है। यह 12 जून तक ही ओटीटी पर मौजूद रहेगी।

Focus
विल स्मिद और मार्गट रॉबी की क्राइम कॉमेडी ड्रामा फोकस मूवी अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो देख लीजिए, क्योकि इसकी आखिरी घड़ी आ गई है। यह नेटफ्लिक्स पर सिर्फ 6 जून तक ही उपलब्ध रहेगी।

The Green Mile
26 साल पुरानी फिल्म द ग्रीन माइल हॉलीवुड की एपिक फैंटेसी ड्रामा है जिसमें टॉम हंक्स, माइकल क्लार्क और डेविड मोर्स ने अहम भूमिका निभाई है। सालों से ओटीटी पर राज करने के बाद अब इसका पत्ता भी साफ होने वाला है। इसकी आखिरी स्ट्रीमिंग डेट 30 मई है।

Trap
2024 में रिलीज हुई फिल्म ट्रैप एक साल के अंदर ही नेटफ्लिक्स से हट रही है। जोश हार्टनेस और सेलेका नाइट स्टारर फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है जिसकी नेटफ्लिक्स पर आखिरी डेट 11 जून है।

Godzilla x Kong: The New Empire
2024 की ब्लॉकबस्टर मूवी गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर भी ओटीटी को गुडबाय कह रही है। नेटफ्लिक्स से यह फिल्म 14 जून को हट जाएगी।

Batman Begins
सुपरहीरो मूवीज के शौकीन को भी बड़ा झटका लगने वाला है। 2005 में रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म बैटमैन बिगंस अब ओटीटी से हटने वाली है। नेटफ्लिक्स पर इसकी आखिरी स्ट्रीमिंग डेट 1 जून है।

अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है या दोबारा देखने का मन बना रहे हैं तो नेटफ्लिक्स से हटने से पहले इसे फटाफट ओटीटी पर देख लीजिए।

Back to top button