न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे Neil Nitin Mukesh

 बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। इसके बावजूद लोगों के बीच वह हीरो की छवि कायम करने में सफल साबित हुए हैं। खलनायक के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने वाले एक्टर की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है। इन दिनों वह जी5 की फिल्म हिसाब बराबर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके अलावा, आर माधवन, रश्मि देसाई जैसे स्टार्स को अहम भूमिकाओं में देखा गया है।

आमतौर पर न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से जुड़े किस्से फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे सुनाते हैं। अब एक्टर नील नितिन ने भी वहां से जुड़ा एक अनुभव शेयर किया है, जब एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।

एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे एक्टर

मैशेबल इंडिया से बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया है कि भारत का पासपोर्ट होने के बाद भी एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें भारत का नागरिक मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि ‘जब मैं ‘न्यूयॉर्क’ फिल्म कर रहा था, तब मुझे वहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वे लोग यह बात मानने को तैयार नहीं थे कि मैं भारतीय हूं। यह घटना थोड़ी बढ़ी हो गई, जब उन्होंने मुझे हिरासत में लिया। मुझे किसी तरह की सफाई देने का मौका भी नहीं दिया गया।

नील ने बताया कि स्थिति काफी बिगड़ती नजर आई, जब अधिकारियों ने उनसे लगातार सवाल किए, लेकिन उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं था। एक्टर को करीब 4 घंटे तक रोका गया था। 

नील ने कहा था कि गूगल कर लें नाम

एयरपोर्ट पर हुई इस स्थिति से बाहर निकलना एक्टर के लिए थोड़ा मुश्किल रहा था। उन्होंने बताया कि ‘चार घंटे बाद वे अधिकारी वापस आए तो उन्होंने पूछा आपको क्या कहना है? इसके बाद मैंने बस इतना कहा, गूगल पर मेरा नाम सर्च कर लीजिए। इसके बाद उन्हें थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई और मेरी विरासत और मेरे दादा के बारे में सवाल करने लगे थे।’

नील नितिन मुकेश किस परिवार से आते हैं?

अभिनेता नील नितिन के फैंस जानते होंगे कि वह संगीतकारों और अभिनेताओं के परिवार से आते हैं। एक्टर के दादा मुकेश हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गायकों में से एक थे। वहीं, उनके पिता नितिन मुकेश ने भी एक बेहतरीन पार्श्व गायक के तौर पर अपनी पहचान कायम करने में सफलता हासिल की।

Back to top button