पड़ोसी ने भेजी चिट्ठी, एड्रेस था सही, पर नाम की जगह लिखी ऐसी बात
फोन करना या व्हॉट्सएप पर मैसेज करना भले ही आज के समय में कॉमन हो, पर आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें चिट्ठियां लिखना पसंद होता है. हालांकि, चिट्ठियां लिखने में एक बात का ध्यान रखना पड़ता है, वो ये कि आप भेजने वाले का नाम और पता सही लिखें. हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर चिट्ठी से जुड़े अपने एक मजेदार अनुभव का जिक्र किया. दरअसल, महिला को उसके पड़ोसी ने चिट्ठी (Woman got letter from neighbour) लिखी. उसने एड्रेस तो सही लिखा मगर नाम की जगह पर ऐसी बात लिख दी, कि उसे पढ़ते ही महिला की हंसी छूट गई.
ट्वटिर यूजर लीसा (@evanslis456) ने हाल ही में एक चिट्ठी की फोटो शेयर की. ये खत उन्हें 5 साल पहले मिला था. पर इस खत पर लिखी बात को लीसा इतना पसंद करती हैं, कि वो बार-बार चिट्ठी की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं. एक बार फिर उन्होंने खत मिलने की 5वीं सालगिरह पर उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.