बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने खोला ये ‘खौफनाक’ राज, अंगद बेदी सुन ले तो रह जाएंगे सन्न
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर और अपने खास दोस्त अंगद बेदी के साथ 10 मई को अचानक शादी कर ली थी। जिसके बाद सभी हैरान रह गए थे।इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कुछ सीक्रेट्स खोले हैं। 
नेहा धूपिया ने अपने 48 घंटों का अनुभव शेयर करते कहा, ‘मेरे लिए ‘ब्राइडजिल्ला’ क्षण था, क्योंकि मैं 48 घंटे शादी की तैयारियों में जुटी थी। मैंने लगभग इसे एक प्रस्तुति की तरह माना। जैसे आपके प्रबंधक आपको कहते हैं कि दुल्हन बनकर दिल्ली पहुंचें। यह खौफनाक था, लेकिन निर्णय सही था।’
नेहा ने आगे बताया कि ‘मैं हमेशा से पिंक आउटफिट पहनकर शादी करना चाहती थी और मैंने अंगद को लहंगे से उनकी पगड़ी और रूमाल मैच कराने को कहा।’ नेहा ने शादी का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘शादी की एक रात पहले की मजेदार कहानी है, क्योंकि मेरा लहंगा दिल्ली पहुंचाना था और वहां आंधी चल रही थी इसलिए लहंगा नहीं पहुंच पाया।’
‘सभी कह रहे हैं कि यह एक सीक्रेट शादी थी। जिसे उन्होंने अगली सुबह डिलीवर करने को कहा गया, जिससे मैं सहमत नहीं थी और मैंने बताया कि शादी सुबह 9 बजे है। मैं रो रही थी और तभी लहंगा वाला कार्टन आ गया।’ नेहा ने कहा कि इस तरह शादी से पहले का अनुभव ‘खौफनाक’ रहा।
फिल्मों की बात करें तो नेहा धूपिया अभी हाल ही में नेट फ्लिक्स पर रिलीज की गई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आई थीं। फिल्म की सक्सेस पार्टी बांद्रा के ऑलिव रेस्तरां में बुधवार की शाम रखी गई। इस फिल्म को अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने निर्देशित किया है।





