Neflix पर आई इस बॉलीवुड फिल्म का फैन हुआ पाकिस्तान

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी धुरंधर (Dhurandhar) सफलता के बावजूद विवादों में घिरी रही। ल्यारी क्षेत्र में आतंकवादी नेटवर्क से प्रेरित फिल्म को पाकिस्तान समेत गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया था। भले ही आदित्य धर की फिल्म पाकिस्तान में न देखी जाए, लेकिन एक फिल्म है जो इस वक्त पाक सेलिब्रिटीज को भी खूब पसंद आ रही है।
भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन जब ओटीटी पर आई तो इसने ऑडियंस और सेलिब्रिटीज का ध्यान खींचा। आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर समेत बॉलीवुड से जुड़े कई सेलिब्रिटीज ने फिल्म और कास्ट की तारीफ की। हैरानगी की बात यह है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जा रहा है। यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही हिंदी मूवी
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में यह फिल्म उस वक्त पसंद की जा रही है, जब धुरंधर को बैन किया गया है। भले ही आदित्य धर की फिल्म धुरंधर पड़ोसी मुल्क में न पहुंच पाई हो, लेकिन उनकी पत्नी यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। जी हां, हम यहां हक (Haq Movie) की बात कर रहे हैं जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है।
पाकिस्तानी सेलेब्स को भा गई हक मूवी
हक मूवी नेटफ्लिक्स पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही है। फिल्म को पड़ोसी मुल्क में काफी पसंद किया जा रहा है। जाने-माने सेलिब्रिटीज भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर फाजिला काजी ने हक मूवी देख इस फिल्म की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “इस फिल्म की इमोशनल गहराई बहुत ही दिल को छू लेने वाली है, यह मुझे रुला देती है। यामी गौतम, आप बिल्कुल शानदार थीं।”





