NEET की OMR शीट जारी, आपत्तियां 14 तक दे सकेंगे स्टूडेंट्स, आंसर की 15 को जारी होगी

जयपुर/अजमेर।सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट 2017 की ओएमआर शीट मंगलवार सुबह जारी कर दी गई। इस परीक्षा में बैठे विद्यार्थी बुधवार शाम 5 बजे तक आपत्तियां दे सकेंगे। इधर, इस परीक्षा की आंसर की 15 जून को जारी की जाएगी।

– सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseneet.nic.inपर क्लिक कर विद्यार्थी ओएमआर चैलेंज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
– इस पर क्लिक करने के बाद ओएमआर शीट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अपलोड करेंगे। इसके बाद उन्हें ओएमआर शीट दिखाई देगी। परीक्षार्थी बुधवार शाम 5 बजे तक Responses of the Questionsदे सकेंगे।
ये भी पढ़े: JEE रिजल्ट: टॉपर बने पंचकुला के सर्वेश, टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स
आंसर की पर आपत्ति के लिए भी दो दिन
– सीबीएसई ने क्लियर किया है कि नीट यू जी 2017 की आंसर की 15 को जारी की जाएगी। परीक्षार्थी 16 जून को शाम 5 बजे तक आपत्तियां दे सकेंगे।
– आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को 1000 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। इसका मैथड भी वेबसाइट पर दिया गया है।
ये भी पढ़े: तुर्की के बिल्डर की बेटी है ये, भारत में शादी कर शुरू किया ये खास काम
7 मई को हुई थी परीक्षा, 11 लाख से अधिक बैठे थे विद्यार्थी
– सीबीएसई द्वारा 7 मई को आयोजित इस परीक्षा में देश भर से 11 लाख 38 हजार 890 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे।
– हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 10 भाषाओं में यह परीक्षा हुई थी और 1921 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
26 को परिणाम
– सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीएसई अब 26 जून को इस परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है।