NEET की OMR शीट जारी, आपत्तियां 14 तक दे सकेंगे स्टूडेंट्स, आंसर की 15 को जारी होगी

जयपुर/अजमेर।सीबीएसई द्वारा आयोजित नीट 2017 की ओएमआर शीट मंगलवार सुबह जारी कर दी गई। इस परीक्षा में बैठे विद्यार्थी बुधवार शाम 5 बजे तक आपत्तियां दे सकेंगे। इधर, इस परीक्षा की आंसर की 15 जून को जारी की जाएगी।
NEET की OMR शीट जारी, आपत्तियां 14 तक दे सकेंगे स्टूडेंट्स, आंसर की 15 को जारी होगी
– सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseneet.nic.inपर क्लिक कर विद्यार्थी ओएमआर चैलेंज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
– इस पर क्लिक करने के बाद ओएमआर शीट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अपलोड करेंगे। इसके बाद उन्हें ओएमआर शीट दिखाई देगी। परीक्षार्थी बुधवार शाम 5 बजे तक Responses of the Questionsदे सकेंगे।

ये भी पढ़े: JEE रिजल्ट: टॉपर बने पंचकुला के सर्वेश, टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स

आंसर की पर आपत्ति के लिए भी दो दिन
– सीबीएसई ने क्लियर किया है कि नीट यू जी 2017 की आंसर की 15 को जारी की जाएगी। परीक्षार्थी 16 जून को शाम 5 बजे तक आपत्तियां दे सकेंगे।

– आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को 1000 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। इसका मैथड भी वेबसाइट पर दिया गया है।

ये भी पढ़े: तुर्की के बिल्डर की बेटी है ये, भारत में शादी कर शुरू किया ये खास काम

7 मई को हुई थी परीक्षा, 11 लाख से अधिक बैठे थे विद्यार्थी
– सीबीएसई द्वारा 7 मई को आयोजित इस परीक्षा में देश भर से 11 लाख 38 हजार 890 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे।

– हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 10 भाषाओं में यह परीक्षा हुई थी और 1921 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
26 को परिणाम
– सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीएसई अब 26 जून को इस परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button