दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के पास विमान से जा टकराया हेलीकॉप्टर, कई लोगों की हुई मौत

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के आकाश में विमान से हेलीकॉप्टर टकराने से कई लोगों की मौत हो गई। थामेस वैली पुलिस स्टेशन के अफसरों का कहना है कि बकिंघमशायर के आइल्सबरी के नजदीक स्थित वाडेसडॉन गांव के पास यह हादसा हुआ।
पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाई है। अफसरों का कहना है कि बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। फायर व एंबुलेंस सर्विस की सहायता से राहत कार्य चलाया जा रहा है। विमान व हेलीकॉप्टर वाइकांब एयर पार्क के हैं।
इसे भी पढ़े: दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन ट्रंप और किम जोग का ये अकेला शख्स, जो दोनों का दोस्त
जहां हादसा हुआ वह जगह हाल्टन के रॉयल एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक है। ब्रिटेन की हवाई हादसों की जांच करने वाली एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है। दक्षिण मध्य की एंबुलेंस सर्विस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कितने लोग मारे गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि राहत कार्य चलाने में भी मुश्किल हो रही है।