मोदी सरकार ने NDTV पर लगा प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली : आखिरकार केन्द्र की मोदी सरकार ने सोमवार को एनडीटीवी पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने टीवी चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, लेकिन देश भर में जब इसका विरोध होना शुरू हुआ तो फिर मोदी सरकार को झुकना पड़ गया।
यह भी पढ़ें : पूरे भारत में ये धुआं स्मॉग नहीं, पाकिस्तान ने छोड़ी जहरीली गैस
NDTV पर लगा प्रतिबंध हटाया
सरकार ने 9 नवंबर के दिन चौबीस घंटे के लिये चैनल के प्रसारण को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। पठानकोट आतंकी हमले के मामले को लेकर चैनल ने विस्तार से प्रसारित किया था और इसके बाद ही सरकार ने चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलते ही भारत-पाक में होगा भीषण युद्ध
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह जानकारी आई है कि सरकार ने अब प्रतिबंध न लगाने का निर्णय लिया है।