INDvSA Live: मोहम्मद शमी ने पूरा किया विकटों का शतक, महाराज को बनाया शिकार

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 103 ओवर में 7 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं। कप्तान फाफ डू प्लेसी 33* और कागिसो रबाडा 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। प्रोटियाज टीम ने दूसरे दिन अपनी पारी 269/6 से आगे बढ़ाई। कप्तान प्लेसी ने केशव महाराज के साथ आज 13 रन और जोड़े ही थे कि मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरपाया। शमी ने केशव महाराज (18) को विकेटकीपर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर अपने टेस्ट करियर का 100वां शिकार पूरा किया।
शमी टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। इस मामले में कपिल देव शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 25वें टेस्ट में सैकड़ा पूरा किया था। दूसरे नंबर पर इरफान पठान हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर के 28वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। जवागल श्रीनाथ ने 30वें टेस्ट में विकटों का सैकड़ा पूरा किया और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इशांत शर्मा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है, जिन्होंने 33वें टेस्ट में 100वां शिकार किया था।
इंडिया के इस बड़े क्रिकेटर को पड़ोसन से ही हो गया था प्यार, फिर ऐसे की शादी…
इससे पहले मेजबान टीम के लिए एडेन मार्करम (94) और हाशिम अमला (82) टॉप स्कोरर रहे। वहीं टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।