एनसीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कर्नल आशीष त्रिपाठी को दी भावभीनी विदाई

कर्नल ऋषि राज चरण सौवीं बटालियन के नए समादेश अधिकारी
लेफ्टिनेंट कर्नल इला ने संभाला प्रशासनिक अधिकारी का पदभार

वाराणसी : सामूहिक प्रयास से किया गया कार्य हमें बेहतर परिणाम देता है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमे सामूहिक प्रयास पर बल देना चाहिए। उपरोक्त बातें शनिवार को अपने लिए आयोजित विदाई समारोह में बोलते हुए उदय प्रताप कालेज के सौवीं बटालियन एनसीसी के समादेश अधिकारी कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कहा। एनसीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कर्नल आशीष त्रिपाठी को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ऋषि राज चरण ने नये समादेश अधिकारी का पदभार संभाला।

कर्नल त्रिपाठी 4 जीआर इन्फेंट्री रेजीमेंट से संदर्भित हैं। आपने 1992 में सेना में कमीशन प्राप्त किया। आपकी शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ से संपन्न हुई है। 30 अक्टूबर 2020 को आपने समादेश अधिकारी का पदभार ग्रहण किया था। आपका स्थानांतरण सिकंदराबाद के लिए हुआ है। अभी हाल में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ले कर्नल इला ने संभाला है। इस अवसर पर सभी एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ, सिविलयन स्टाफ तथा सूबेदार मेजर रत्न लाल उपस्थित रहे।

Back to top button