एनसीसी कैडेटों ने चलाया टीकाकरण जागरूकता अभियान
वाराणसी : तमाम उपक्रमों के बावजूद भी शरीर में संक्रमण होता रहता है और हम बीमार पड़ जाते हैं। वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण पूरे वैश्विक जगत को एक चुनौती दे रहा है तथा महामारी का रूप ले रहा है। इससे बचने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है। हमारे सामने सबसे ज्यादा चुनौती देश के बच्चों को सुरक्षित रखने की है, क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माता है। उक्त बातें टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 100 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कैडटों को संबोधित करते हुए सारनाथ में कहीं।
इस अवसर पर रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महाबोधि इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटस ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास कैंप लगाकर आने -जाने वाले यात्रियों, बच्चों और विद्यार्थियों को जागरूक किया और कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 2 गज की दूरी मास्क है, जरूरी का संदेश दिया। लोगों को मास्क लगाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने और अपने 15-18 वर्ष केअपने बच्चों को टीकाकरण अवश्य लगवाने का अनुरोध किया।