UP कॉलेज और महाबोधि के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया नदी उत्सव

कैडेटों ने निकाली जनजागरण रैली, ली नदी स्वच्छता की शपथ
चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रणिता प्रथम व काजल पासवान द्वितीय

वाराणसी : एनसीसी निदेशालय के निर्देशानुसार सौवीं बटालियन एनसीसी के तत्वधान में उदय प्रताप महाविद्यालय, उदय प्रताप इंटर कॉलेज एवं महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ में बुधवार को नदी उत्सव अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, जन जागरण रैली तथा नदी स्वच्छता की शपथ कैडेटों को दिलाई गयी। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सारनाथ सिंह ने कैडेटों को नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। कैडेटों ने कॉलेज परिसर से जन जागरण रैली निकाली जो विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर शास्त्री घाट वरुणा पुल पर समाप्त हुई। जहां कैडेटों ने लेफ्टिनेंट मयंक सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। नदी उत्सव चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रणिता को प्रथम एवं काजल पासवान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ के कैडेटों ने योगाभ्यास किया। कैडेटों ने त्रिकोण आसन, पद्मासन, ताड़ासन, मयूरासन के साथ-साथ अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव ने नदियों के किनारे संपन्न होने वाले उत्सव की जानकारी कैडेटों को दी। आपने कहा नदियां जीवन का आधार है, नदियों के किनारे हमारी सभ्यताओं का जन्म हुआ है, हमारी प्राथमिक आवश्यकता रोटी कपड़ा तथा मकान का माध्यम है नदियां। गंगा नदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं हमारे जीवन का आधार भी है।” इस अवसर पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन विद्यालय की तरफ से किया गया।

Back to top button