नक्सलियों ने 13 साल में 23 हमलों की जिम्मेदारी ली, 144 पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ली जान
जगदलपुर। घोर नक्सल प्रभावित जिलों में वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज नक्सलियों की दरभा डिवीजन ने पर्चा जारी कर 13 साल में 23 हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया कि इन 13 सालों में 23 हमले कर 144 पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जान ली है।
इसके अलावा 118 जवानों को घायल करने की बात कबूला है। 13 गोपनीय सैनिकों, 54 मुखबिरों, 35 जनप्रतिनिधियों की हत्या करना कबूला है।
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों घर में घुसकर एक प्रेमी जोड़े को मौत के घाट उतारा
इसके साथ ही 5 नक्सलियों की हत्या और 85 हथियार लूटने की बात को भी कबूला है। नक्सलियों के इस तरह पर्चा जारी करने से पुलिस अलर्ट हो गई है।
बता दें कि नक्सली बीते दो-तीन दिनों से लगातार वारदातों को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी साबित कर रहे हैं। वहीं आज नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी किया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा बल इलाके में अलर्ट हो गई है।