ऐसी क्या है बात जो, दुनिया की टॉप 100 महिलाओं की लिस्ट में नवाजुद्दीन की मां…
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी को दुनिया भर की टॉप 100 महिलाओं में शामिल किया गया है. बीबीसी ने 2017 की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है. इसमें अलग-अलग देशों की महिलाएं शामिल हैं, इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली नवाज की मां भी एक हैं.
अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है- एक छोटे से गांव के रुढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद इस महिला ने सारी मुसीबतों से जमकर लड़ा. आज वो साल की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
उनकी मां 65 साल की हैं और यूपी के छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनका मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती.
नवाज ऐसे बने स्टार
मायानगरी मुंबई में अभिनय के दम पर नवाज कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचे हैं. वो यूपी के एक मामूली गांव से आते हैं. उन्होंने ‘एन ऑर्डीनरी लाइफ: ए मेमॉयर’ नाम की एक किताब लिखी है. इसमें उनके परिवार की जिंदगी के संघर्ष और अनुभव का लेखा-जोखा है. साथ ही मां के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी इस किताब में जानकारी मिल सकती है. नवाज ने कहानी, गैग्स ऑफ वासेपुर, द लंचबॉक्स, बदलापुर, बजरंगी भाईजान और मांझी जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया है.
इसे भी देखें:- अभी अभी: गुफा के अन्दर मिले इस सबूत से मिला राम रहीम और हनीप्रीत का प्राइवेट वीडियो, सामने आई पूरी सच्चाई
अपनी किताब में नवाज लिखते हैं, ‘हमारे पास हमेशा एक विकल्प होता है.’ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छोटे से शहर बुढाना से ताल्लुक रखने वाले नवाज ने थिएटर में अपना भाग्य आजमाने के लिए दिल्ली का रुख किया. कामयाबी आसान नहीं थी. उन्हें दिल्ली में वॉचमैन (चौकीदार) का काम भी करना पड़ा.
किताब के प्रकाशक पेंग्विन इंडिया के मुताबिक़ थिएटर में मजबूत पकड़ रखने वाले नवाज बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं. उन्होंने जिस भी किरदार को किया, अभिनय देखकर सब वाह-वाह कर उठे. किताब में संस्मरण उनके जीवन से जुड़ी खास बातों का संग्रह है. ये किताब अक्टूबर में बाजार में आएगी. नवाज ने इसे लेखक एवं पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी के साथ मिल कर लिखा है.