नवाब मलिक तो निकले खिलाड़ी, पहले बेटी को दिलवाई टिकट फिर खुद चुनाव लड़ने का किया एलान!
महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। शिवसेना और एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी खेमा एमवीए में मुकाबला कड़ा होने वाला है। आज नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक महायुति और एमवीए में सीट बंटवारे का मसला नहीं सुलझा है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक की डबल गेम ने खलबली मचा दी है।
मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ेंगे नवाब
अजित गुट के नेता नवाब मलिक ने पहले तो अपनी बेटी को एनसीपी से टिकट दिलवाया। अब खुद नवाब मलिक चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी से टिकट मिलेगा।
नवाब मलिक ने खेला डबल गेम
दरअसल, नवाब मलिक ने चुनाव से पहले डबल गेम खेला है। अजित गुट की पार्टी एनसीपी नवाब को टिकट देने को राजी थी, लेकिन भाजपा ने एतराज जताया। इसको लेकर दोनों पार्टियों में काफी समय तकरार भी रही। हालांकि, इसके बाद नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को एनसीपी से टिकट दिला दिया।
सना अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं।
आज कर सकते हैं नामांकन
नवाब मलिक आज नामांकन के अंतिम दिन खुद नामांकन कर सकते हैं। नवाब मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अब देखना ये है कि नवाब मलिक को कोई पार्टी टिकट देती है या वो निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं।
कई सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं
बता दें कि आज महाराष्ट्र में चुनाव नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक किसी पार्टी ने अपनी सारी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन या विपक्षी मोर्चे में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन, सत्तारूढ़ गठबंधन में सात सीटों पर नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। एमवीए ने जहां 16 सीटें तो वहीं महायुति 3 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है।