राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में शामिल होंगे बेसहारा बच्चे, खेल मंत्री ने किया आमंत्रित

राजकीय शिशु सदन में रहने वाले बेसहारा बच्चे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मकर संक्रांति और घुघुति पर्व के मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन के बच्चों के साथ वक्त बिताया और सभी को खेल शुभारंभ समारोह के लिए आमंत्रित किया।

बच्चों से मुलाकात के दौरान मंत्री आर्या ने खुद से खिचड़ी बनाकर बालक-बालिकाओं को परोसी और उनके साथ पिट्ठू खेल और पतंगबाजी भी की। खेल मंत्री ने बताया, इन बच्चों में जिनकी खेलों में रुचि होगी, उन्हें बालक और बालिका खेल छात्रावास में दाखिला दिलाया जाएगा।

बताया, विभागीय मंत्री होने के नाते वह खुद बच्चों की अभिभावक हैं, इसलिए बच्चों संग पर्व मनाने का फैसला किया। मंगलवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बच्चों को आमंत्रित किया। उनके साथ घुघुति की विशेष माला तैयार कर बालिकाओं को पहनाई और उनका तिलक किया।

बच्चों के साथ खिचड़ी का लुत्फ लेने के बाद बालिकाओं के साथ पतंगबाजी में हाथ आजमाए और फिर परंपरागत खेल पिट्ठू खेला। उसके बाद सभी बच्चों को खेल सचिवालय में अपने कार्यालय में बुलाकर बातचीत की। इस दौरान खेल निदेशक प्रशांत आर्य, मोहित चौधरी, मीना बिष्ट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Back to top button