नास्‍त्रेदमस ने 2018 के लिए की अब तक की सबसे खतरनाक भविष्यवाणियां, दुनिया भर की बढ़ी चिन्ता..

एशिया में सैन्य तनाव अपने चरम पर है। भारत-पाकिस्तान, उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया, चीन-ताइवान आदि देशों के अलावा बर्मा, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसे छोटे देश भी असंतोष की आग में जल रहे हैं। दुनिया के विनाश को लेकर फ्रांस के चर्चित भविष्यवक्ता नास्‍त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। नास्‍त्रेदमस  ने साल 2018 के लिए भी कई डरावनी भविष्यवाणियां की हैं। अगर  2018 की भविष्यवाणियां भी सच साबित होती हैं तो समझिए कि यह साल दुनिया के लिए  सबसे डरावना साबित होगा।नास्‍त्रेदमस

नास्त्रेदमस ने अपनी किताब ‘द प्रोफेसीज’ में तीसरे विश्व युद्ध  और वैश्विक व्यवस्था में एक बड़े फेरदबदल की भविष्यवाणी की है। नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी के मुताबिक, तीसरा विश्व युद्ध केवल दो और दो से ज्यादा देशों में नहीं बल्कि दो दिशाओं के बीच का होगा यानी पूरब और पश्चिम के बीच। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अमरीका और कोरिया में युद्ध छिड़ सकता है।

इसे भी पढ़े: महिलाओं को इलाज के दौरान बुरी तरह से पीटता है ये बाबा, तस्वीरें देखकर खौल उठेगा आपका खून

नास्त्रेदमस भविष्यवाणी के मुताबिक, आदमी आदमी को मार रहे होंगे और युद्ध के अंत में कुछ लोग ही शांति का आनंद उठाने के लिए बचेंगे। आसमान से उड़ती हुई आग की गेंदे गिरेंगी और लोग असहाय हो जाएंगे। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के लगातार न्यूक्लियर मिसाइल्स परीक्षणों से लगातार यह डर बना ही हुआ है।नास्त्रेदमस का नाम हर कोई जानता है लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए बता दें कि  14 दिसंबर 1503 को फ्रांस के एक छोटे से गांव में जन्मे नास्त्रेदमस ने 16 शताब्दी में  कविताओं के जरिए दुनिया के भविष्य के बारे में कई भविष्य वाणियां की थीं। नास्त्रेदमस की लिखी कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई हैं।

सच साबित हुई हैं कई भविष्यवाणियां

नास्त्रेदमस की जो भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं उनमें द्वितीय विश्व युद्ध, परमाणु बम, अमेरिका में 9/11 आतंकी हमला और हिटलर के उदय शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नास्त्रेदमस के पास एक बार एक नौजवान युवक आया तो उन्होंने उसका झुककर अभिनंदन किया. जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह शख्स आगे चलकर पोप बनेगा और यह सच भी हुआ वह युवक आगे चलकर 1558 में पोप चुना गया. यही नहीं नास्त्रेदमस ने जिस तरह से अपने मौत की भविष्यवाणी की उससे पूरा यूरोप हैरान रह गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button