श्रीनगर में नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थ की तस्करी की गई है। पुलिस चाैकी कमरवारी की टीम ने नियमित जांच के दौरान बरथाना क्रॉसिंग पर एक वाहन को रोका। इसमें आठ किग्रा हेरोइन बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30-32 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने कहा, वाहन की गहन तलाशी लेने पर चालक की सीट के नीचे छह किलो हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के पास से भी दो किलो हेरोइन अलग से मिली। इसे एक-एक किलोग्राम की पॉलीथिन में छिपा रखा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनस एजाज अवान और जाहिद अहमद शेख निवासी तंगधार, कुपवाड़ा के रूप में हुई है।

परिमपोरा थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी हुसैन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Back to top button