NASA ने रचा इतिहास, सूरज के सबसे करीब से गुजरा पार्कर यान
नासा के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर ने प्रोब सूर्य के सबसे करीब पहुंचकर इतिहास रच दिया है। कोई भी मानव निर्मित वस्तु कभी भी सूर्य के इतने करीब से नहीं गुजरी जितना करीब पार्कर पहुंचा है। नासा ने शुक्रवार को कहा कि पार्कर सोलर प्रोब ”सुरक्षित” है और ठीक तरीके से काम कर रहा है।
वैज्ञानिकों को पार्कर प्रोब से मिला सिग्नल
सूर्य के प्रचंड तेज को पार्कर ने सहन कर लिया है। नासा ने कहा कि जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में वैज्ञानिकों की टीम को गुरुवार को पार्कर प्रोब से सिग्नल मिला। नासा को उम्मीद है कि अंतरिक्ष यान एक जनवरी को अपनी स्थिति के बारे में विस्तृत डाटा भेजेगा।
मिशन का क्या है लक्ष्य?
नासा का यह अंतरिक्ष यान 24 दिसंबर को सूर्य की सतह से 61 लाख किमी की दूरी से गुजरा और सूर्य के बाहरी वातावरण कोरोना क्षेत्र में उड़ान भरी। इस मिशन से वैज्ञानिकों को सूर्य के बारे में और अधिक जानने में मदद मिलेगी।
नासा की वेबसाइट के अनुसार 692,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरते हुए अंतरिक्ष यान ने 1,800 डिग्री फारेनहाइट (982 डिग्री सेल्सियस) तक का तापमान सहन किया। 2018 में लांच किए जाने के बाद से पार्कर जांच धीरे-धीरे सूर्य की ओर बढ़ रहा है।